हाय आज की ताजा खबरें आपके लिए
मैं S.L ।
दुबई में 24 घंटे में इतनी बारिश हुई जो इंडिया में पूरे साल में नहीं होती है ।
वहां की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं हम आपको
दुबई के सारे एयरपोर्ट में पानी भर गई है जहाज को पानी में से ही उड़ान भरना पड़ रहा है।
ऐसा पहली बार हुआ है दुबई के इतिहास में
बहुत सोचने वाली बात यह है जहां पानी के लिए इतनी की कमी थी वहां का 1 दिन में ऐसा हालत हो जाना की पूरा दुबई ही समुद्र बन गया है जहां देखो पानी ही पानी ।
आर्टिफिशियल बारिश बताया जा रहा है इसे ।
दुबई प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को क्लाउड सिडिंग की विमान उड़ाई थी।
2 दिन में इन दीवानों ने कुल सात बार उड़ान भरी थी।UAE में rain enhancement प्रोग्राम चलता है।
इसको लेकर UAE के वैज्ञानिक मौसम आदि वायुमंडल प्रदूषण आदि सब की जांच करते हैं ।
अभी की रिपोर्ट देखें तो 160 मिली तक बारिश हुई है
यह बहुत चौंकाने वाली बात है ।
जहां बारिश इतनी कम मात्रा में होती है वहां पर बाढ़ आ जाना
गाड़ियां पानी पर और हवाई जहाज पानी में ही उड़ान भर रही है
दुबई को बहुत बड़ी मुसीबत से सामना करना पड़ रहा है
क्योंकि वहां पर कम बारिश होने की वजह से वहां पर अधिकतर पानी के लिए कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई थी
इसकी कुछ तस्वीरें आपके सामने है।
दुबई एक ऐसी जगह है जहां पर आर्टिफिशियल बारिश कराया जाता है । अभी यह कंफर्म नहीं किया गया है कि यह आर्टिफिशियल बारिश से ही इतना ज्यादा बारिश हुआ है वहां पर
कई लोगों का कहना है यह प्राकृतिक है।
अभी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है ।